Please Login to claim the offer.
* By proceeding i agree to Terms & Conditions and Privacy Policy
Mercury Transit in Gemini - मिथुन राशि में बुध का गोचर, इन राशियों को होगा धन लाभ
बुद्धि के स्वामी माने जाने वाले बुध मिथुन राशि मे 2 जुलाई 2022 को गोचर करने जा रहे है। स्वाभाविक रूप से देखा जाए तो बुध मिथुन राशि के स्वामी ग्रह है। वैसे तो बुध का यह गोचर ज्यादातर राशि के जातकों के लिए शुभ परिणाम लाने वाला है परंतु यह गोचर कुछ राशियों के लिए नकारात्मक परिणाम ला सकता है। बुध ग्रह बुद्धि, विश्लेषण, तर्क, समृद्धि, आदि के कारक ग्रह है। यह गोचर सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव डालेगा। बुध देव के इस गोचर का प्रभाव आपकी याददाश्त पर पड़ेगा। इसलिए किसी भी मुद्दे को सुलझाने के लिए अपनी बुद्धि का प्रयोग अवश्य करे। आइए जानते है की बुध का मिथुन राशि मे गोचर आपकी राशि पर किस प्रकार प्रभाव डालेगा।
बुध गोचर का समय
बुध ग्रह को बुद्धि, आर्थिक संपन्नता, व्यापार, और ज्ञान का कारक ग्रह कहा जाता है। इस वर्ष बुध ग्रह 2 जुलाई 2022 को सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर अपनी स्वराशि मिथुन मे गोचर करने जा रहे है। इस राशि मे बुध 17 जुलाई तक रहेंगे।
बुध राशि परिवर्तन का 12 राशियों पर प्रभाव - Budh Rashi Parivartan 2022
बुध गोचर का मेष राशि पर प्रभाव
इस समय बुध आपकी राशि के तीसरे भाव मे गोचर करेंगे। किसी भी राशि का तीसरा भाव जातक की कुंडली मे आत्मविश्वास और इच्छाशक्ति को दर्शाता है। यह गोचर आपके लिए शुभ साबित होगा। अच्छे कार्यों मे आपकी रुचि बनी रहेगी। विद्यार्थी अपनी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने मे समर्थ रहेंगे और नई चीजों को सीखने के लिए आपकी रुचि बढ़ेगी। आपके द्वारा किया गया परिश्रम आपको सफलता की राह पर पहुचाएगा। नौकरीपेशा जातकों को स्थिर वातावरण मे काम करने का मौका मिलेगा। आपके वरिष्ट आपकी प्रशंसा करंगे। स्वास्थ्य मे सुधार आएगा। व्यापारी जातकों के व्यापार मे वृद्धि होगी जिससे उन्हें भारी मात्रा मे मुनाफा प्राप्त हो सकता है।
बुध गोचर का वृषभ राशि पर प्रभाव
इस गोचर काल मे बुध आपकी राशि के दूसरे भाव मे विराजमान होंगे। यह गोचर आपके लिए मिला जुला प्रभाव लाएगा। आपके संचित धन मे वृद्धि होगी। बैंक खाता खोलने के लिए तथा लंबी अवधि के निवेश के लिए समय शुभ है। जीवन मे आई हुई आर्थिक उन्नति से आप अपना और अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सकते है। इस राशि के विद्यार्थियों के लिए यह समय अति उत्तम है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा चिंतित रहना पड़ सकता है।
बुध गोचर का मिथुन राशि पर प्रभाव
जुलाई के इस माह मे बुध ग्रह मिथुन राशि मे गोचर करने जा रहे है इसलिए बुध आपकी राशि के लग्न भाव मे विराजमान होंगे। बुध देव को आपकी राशि के चौथे भाव का कारक ग्रह माना जाता है। बुध का यह गोचर आपके लिए अनुकूल परिणाम लाएगा। नौकरी और व्यापार पेशा जातकों को विशेष रूप से इस गोचर का लाभ मिलेगा जिसके चलते उनकी आय और व्यवसाय मे वृद्धि आएगी। बुध देव के आशीर्वाद से आप किसी भी प्रकार के कठिन निर्णय लेने मे समर्थ रहेंगे। जीवन मे आ रहे अवसरों का आसानी से लाभ ले पाएंगे। लव लाइफ मे सुधार आएगा।
बुध गोचर का कर्क राशि पर प्रभाव
इस गोचर काल मे बुध आपकी राशि के द्वादश भाव मे गोचर करेंगे। इस समय आपकी ज़िंदगी मे कुछ ऐसी स्थितियां पैदा होंगी जिसके चलते आपका खर्चा बढ़ सकता है। इस समय स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या आपको चिंता मे डाल सकती है, इसलिए इस समय योग को अपनाना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। तनाव से दूर रहे क्योंकि बुध की दृष्ठि आपके षष्ठम भाव पर भी पड़ रही है जिसकी वजह से आपको अपने जीवन की प्रतियोगिता, शत्रु, एवं रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे मे वाद विवाद की स्तिथि से दूर रहना ही बेहतर होगा। साथ मे ऐसे किसी भी कार्य के भागीदार न बने जिसकी वजह से आपको कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ जाए। किसी प्रकार का लोन और उधार लेने से भी बचे।
बुध गोचर का सिंह राशि पर प्रभाव
इस गोचर काल मे बुध देव आपकी राशि के एकादश भाव मे विराजमान होंगे। किसी भी राशि का एकादश भाव लाभ और सफलता के भाव को दर्शाता है। सिंह राशि के जातकों के लिए यह गोचर उत्तम समय लेकर आएगा। नौकरीपेशा जातकों को उच्च अधिकारियों से सम्मान प्राप्त होगा। कार्यक्षेत्र मे हर काम मे सफलता प्राप्त होगी। जो जातक नौकरी की तलाश कर रहे है उन्हे मनचाहे क्षेत्र मे नौकरी मिल सकती है। इस गोचर काल मे धन योग का निर्माण हो रहा है। इसके परिणामस्वरूप आप धन और लाभ कमा सकते है। व्यवसाय करने वाले जातकों के मुनाफे मे वृद्धि आएगी।
यह भी पढे: क्या होता है मांगलिक दोष?
बुध गोचर का कन्या राशि पर प्रभाव
इस गोचर काल के समय बुध आपकी राशि के दशम भाव मे विराजमान होंगे। किसी भी राशि का दशम भाव जातक के जीवन के कर्म और करियर के बारे मे दर्शाता है। बुध देव की कृपा से आपको इस गोचर काल के दौरान शुभ फल प्राप्त होंगे। कार्यक्षेत्र मे मेहनत और परिश्रम के कारण आप अपने वरिष्ट अधिकारियों की तारीफ के पात्र बनेगे। यह समय आपके करियर के हिसाब से काफि व्यस्त रहने वाला है इसलिए परिवार के लिए समय निकालने मे कई कठिनाइयों को सामना करना पड़ सकता है।
बुध गोचर का तुला राशि पर प्रभाव
तुला राशि के जातकों के लिए बुध देव उनके नवम भाव मे विराजमान होंगे। यह भाव आध्यात्मिकता, उच्च शिक्षा और भाग्य का प्रतीक है। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है। आपके सहकर्मी आपकी इज्जत करेंगे और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। बुध के इस राशि परिवर्तन से आपको धन लाभ हो सकता है। इसी वजह से कई जातकों की आय मे वृद्धि होंगी। बुध देव तुला राशि के द्वादश भाव के स्वामी है इसलिए विदेशों से जुड़े व्यापार करने वाले जातकों को इस गोचरकाल मे आर्थिक लाभ प्राप्त होगा।
बुध गोचर का वृश्चिक राशि पर प्रभाव
इस गोचर काल मे बुध ग्रह आपकी राशि के अष्टम भाव मे विराजमान होंगे। ऐसे मे आपके जीवन मे कुछ तेज बदलाव आ सकते है जो की आपको चिंता और परेशानी मे डाल सकते है। इस दौरान आपका खर्चा बढ़ सकता है और संचित धन कम हो सकता है। नौकरीपेशा जातकों को नौकरी मे परिवर्तन करने के बजाय अपनी योग्यता को और निखारने की जरूरत है। इस अवधि मे आपको अपने स्वास्थ्य पर भी विशेष रूप से ध्यान देना होगा। योग और ध्यान करने से आपके अंदर की नकारात्मकता और तनाव दूर हो सकते है।
बुध गोचर का धनु राशि पर प्रभाव
इस गोचर काल मे बुध आपकी राशि के विवाह भाव मे गोचर करेंगे। बुध देव आपकी राशि के कर्म भाव के स्वामी है। इस गोचर काल के दौरान नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन मिलने का अनुमान है। जो जातक व्यवसाय से जुड़े हुए है उनके लिए यह गोचर अनुकूल साबित होगा। जो जातक साझेदारी का कारोबार कर रहे है उनके लिए इस समय ज्यादा मुनाफा होने की संभावना है। संपत्ति निवेश के लिए समय अति उत्तम है। इस गोचर काल मे लव लाइफ मे तनाव उत्पन्न होगा जिसके कारण आपको अपने जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर नोक झोंक हो सकती है परंतु आपके मनोरंजन कौशल के कारण स्थिति मे सुधार आएगा।
बुध गोचर का मकर राशि पर प्रभाव
मकर राशि के जातकों के लिए बुध उनके षष्ठम भाव मे गोचर करेंगे। यह भाव आपके जीवन के प्रतियोगिता, शत्रु, एवं रुकावटों को दर्शाता है। पेशेवर जातकों के लिए यह गोचर शुभ साबित होगा। आपके शत्रु आपको परास्त करने की कोशिश करेंगे परंतु सफल नहीं हो पाएंगे। जो लोग नौकरी मे परिवर्तन करने का विचार कर रहे है उन्हे अपनी मनपसंद संस्थान मे नौकरी मिलने की संभावना है। जिन लोगों का खुद का कोई कारोबार है उनको इस गोचर काल मे मुनाफा होगा। यदि आप अपने व्यापार मे वृद्धि करने के लिए ऋण लेना चाहते है तो उसके लिए यह समय शुभ है।
बुध गोचर का कुंभ राशि पर प्रभाव
इस गोचर काल मे बुध आपकी राशि के पंचम भाव मे विराजमान होंगे। यह भाव संतान, प्यार, रोमांस और बुद्धि का प्रतीक है। इस राशि के कारोबारी जातकों को अपनी योजनाओं से लाभ प्राप्त होगा। हालांकि इस दौरान आपके द्वारा कमाया हुआ धन निवेश के लिए इस्तेमाल करना शुभ साबित हो सकता है। वैवाहिक जातकों के लिए यह समय शुभ है। आपको अपने जीवन साथी से जिंदगी के हर कदम मे पूर्ण सहयोग मिलेगा। बीते समय मे आई हुई परेशानी इस गोचर काल मे आसानी से हाल हो जाएगी। यह गोचर काल विद्यार्थियों के लिए भी शुभ साबित होगा।
बुध गोचर का मीन राशि पर प्रभाव
इस गोचर काल मे बुध आपकी राशि के चतुर्थ भाव मे गोचर करने जा रहे है। यह भाव माता, घर, सुख सुविधा, आदि के भाव को दर्शाते है। इस दौरान माता के साथ आपके संबंध सुधरेंगे। इस दौरान जातक वाहन य भूमि खरीद सकते है। इस समय किसी भी चीज को खरीदने से पहले अपने खर्चों का ध्यान रखें, उसके बाद ही कोई फैसला ले।
यह भी पढ़ेंः शेयर मार्केट के लिए कौन सा ग्रह है शुभ
With the guidance of our verified experts, listen to the language of the stars and planets and determine whether they will shed light on you or cause darkness in your future years!
Vedic Astrology, K P Astrology, Medical Astrology
Online Experience : 35 Years Language :Vedic Astrology, KP Astrology, Vastu Shastra
Online Experience : 25 Years Language :The Vast topics are covered and explained to educate you a little more !
इस वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी 18 अगस्त को मन...
read moreगणेश चतुर्थी, जिसे विनायक चतुर्थी के न...
read moreGanesh Chaturthi is a holy festival celebrated by the people as the birthday of Lord Ganesha (Lord o...
read moreइस वर्ष 2022 मे मंगल ग्रह वृषभ राशि मे 10 अग...
read moreClient’s contentment is of paramount importance for us. Take a look at what our clients have to say about us.